निविदा आमंत्रण सूचना
श्री महावीर मंदिर, पटना द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान, कंकड़बाग पटना स्थित जलपान गृह (कैटिन) के लिए आवश्यक राशन सहित अन्य सामग्रियों के क्रयापूर्ति करने के इच्छुक प्रतिष्ठित आपूर्तिकर्ता एवं थोक विक्रेताओं से आमंत्रण तिथि से 10 दिनों के अंदर कार्यालय अवधि में अपराह्ण 05:00 बजे तक निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के पदनाम से मुहरबंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित किया जाता है ।निविदा “निदेशक, महावीर आरोग्य संस्थान”, चिड़ैयाटाँड़, कंकड़बाग, पटना-800020 के पते पर भेजा जा सकता है या स्वंय कार्यालय में कार्यालयावधि में दिया जा सकता है ।विस्तृत जानकारी अस्पताल के बेबसाईट www.mahavirarogyasansthan.com या नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है ।
