सूचना

महावीर नेत्रालय कंकड़बाग की एक विस्तारित शाखा महावीर भीखमदास नेत्रालय मछली गली कदमकुआं पटना में कार्यरत है ा इसका कार्य समय प्रातः ९ बजे का अपराह्न ३ बजे तक है ा यहां मरीजों को दिखाने का पंजीयन शुल्क रु २०/- मात्र है ा यहां से दिखाये गये मरीजों सज ऑपरेशन अभी महावीर नेत्रालय, कंकड़बाग में सामान्य दर में २५% का डिस्काउंट देकर किया जाता है ा लेकिन उसी मरीज को ऑपरेशन चार्ज में २५% का छूट दिया जायेगा जिनकी शल्यक्रिया महावीर भीखमदास नेत्रालय, के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा की जाती है ा