रमेश कुमारसिंह,भा.पु. से. (से.नि.)
महावीर आरोग्य संस्थान, पटना की स्थापना जब से आचार्य श्री किशोर कुणाल जी द्वारा की गयी तबसे बिहार की आम एवं गरीब जनता को निरन्तर उत्तम चिकित्सा सुविधा रियायती एवं सस्ते दर पर मिल रही है।
इस संस्थान का संचालन जिस निष्ठा एवं रूचि के साथ सुचारू रूप से डाo एस. सी. मिश्रा द्वारा विगत 15 वर्षों से किया जा रहा है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम ही है।
मैं भी कई वर्षों से अपने सेवा काल एवं उसके बाद भी इस उत्तम चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित हुआ हूँ ।
उम्मीद करता हूँ कि महावीर आरोग्य संस्थान आनेवाले वर्षों में भी सफलतापूर्वक आम एवं गरीब जनता को उत्तम एवं भरपूर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता रहेगा।
महावीर आरोग्य संस्थान,पटना के सफल एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महावीर जी से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी असीम कृपा इस संस्थान पर हमेशा बनी रहे।
Mahavir Arogya Sansthan
2020-09-09T16:24:52+05:30
रमेश कुमारसिंह,भा.पु. से. (से.नि.)
पूर्व पुलिस महानिरीक्षक,बिहार
https://www.mahavirarogyasansthan.com/testimonials/%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87/