Justice PK Sinha
महावीर आरोग्य संसथान, जो जनहित में श्री किशोर कुणाल के प्रयासों में एक और सफलता है, एक सामान्य नागरिक के लिए वरदान सा ह, जहा प्रायः सभी बिमारिओं का ईलाज अनुभवी चिकित्सको के द्वारा तुलनात्मक खर्च पर प्राप्त है । हॉस्पिटल चिकित्सा हेतु आधुनिक उपकरणों एवं मशीनों से सुसज्जित है। निदेशक डॉ इस सी मिश्रा के लगभग डेढ़ दशक के अनुभवी चिकित्सा के अलावा शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक से भी मरीजों को चिकित्सा उपलब्ध है, वह भी सुलभ दरों पर।
चिकित्सा जगत में यह हॉस्पिटल समर्पित चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारिओं के साथ राजधानी का आभूषण है। निदेशक एवं उनकी टीम के लिए भविष्य में और भी उन्नति हेतु मेरी शुभकामनाये
Mahavir Arogya Sansthan
2020-09-09T17:23:20+05:30
https://www.mahavirarogyasansthan.com/testimonials/justice-pk-sinha/