Pramod Kumar Thakur
मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि महावीर आरोग्य संस्थान द्वारा अपना वेबसाइट तैयार कर लिया गया है, जिसमें सभी प्रकार की सेवाओं हेतु निर्धारित दर पारदर्शी रूप से प्रदर्शित होंगे। इस सुविधा से दूर-दराज से आनेवाले गरीब तबके के रोगियों एवं उनके अभिभावकों को विशेष लाभ होगा। ऐसे लोग चिकित्सा के क्रम में होनेवाले खर्च का सही प्रकार से आकलन कर सकेंगे तथा व्यवस्थित रूप से इस संस्थान में आकर सेवा प्राप्त कर सकेंगे | महावीर आरोग्य संस्थान आम लोगों को पूर्व से ही अत्यंत रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर मानव सेवा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान स्थापित कर चुका है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस वेबसाइट के द्वारा महावीर आरोग्य संस्थान की लोकप्रियता एवं सेवाभाव के क्षेत्र में एक नये अध्याय की शुरूआत होगी, जो भविष्य में इस संस्थान को और ऊँचाई पर ले जाएगा। इस अवसर पर मैं अपनी शुभकामना इस संस्थान के निदेशक तथा वेबसाइट को तैयार करने में योगदान देनेवाले महानुभावों को देता जा
Mahavir Arogya Sansthan
2020-09-09T17:57:26+05:30
Pramod Kumar Thakur
State Information Commissioner
Bihar Information Commission
https://www.mahavirarogyasansthan.com/testimonials/pramod-kumar-thakur/